ऋषिकेश 3 अप्रैल। ऋषिकेश पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व परिजनों की डांट से नाराज होकर भैरव कॉलोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश निवासी नाबालिक लड़की को उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
बताते चलें 1 अप्रैल को धर्म वीर पुत्र प्यारेलाल निवासी भैरव कॉलोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर उनकी नाबालिग पुत्री के गुमशुदा हो जाने के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश को दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर टीम को नाबालिक की तलाश हेतु आदेशित किया गया।
जिस पर गठित टीम के द्वारा नाबालिक लड़की के घर से आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा सर्विलांस की सहायता से ढूंढते हुए दिनांक 2 अप्रैल 2022 को गुमशुदा उक्त नाबालिक लड़की को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की परिजनों के द्वारा डांट देने पर उक्त नाबालिक लड़की घर से नाराज हो कर चली गई थी। नाबालिक लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।















Leave a Reply