ऋषिकेश 19 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन क्षेत्र ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं प्रवर्तन से संबंधित कारवाई के तहत आज परिवहन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के निम्न मार्गों पर दोपहिया वाहनों में नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई –
1. श्यामपुर -नेपाली फार्म- रायवाला -हरिपुर कला मार्ग
2. आईडीपी-एम्स- कोयल घाटी मार्ग .
3. ऋषिकेश- रानी पोखरी- थानों मार्ग .
इस कार्रवाई में कुल 102 वाहनों के चालान किए गए ,जिसमें से 64 वाहनों के बिना हेलमेट पहने वाहन संचालन तथा 09 वाहनों के वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर चालान किए गए।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उप संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए रानी पोखरी क्षेत्र के चार्ल्स बेन पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा समस्त छात्रों को परिवहन सहायक निरीक्षक जेठू सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
इसके साथ ही परिवहन सहायक निरीक्षक परमेंद्र कोहली द्वारा नेपाली फार्म विक्रम संगठन के साथ मिलकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी बैनर एवं पोस्टर लगाए गए।
दोपहिया वाहनों में नियमों का उल्लंघन कर रहे 102 वाहनों के विरुद्ध हुई चालान कार्रवाई














Leave a Reply