ऋषिकेश 19 जनवरी। ऋषिकेश से चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र की मरम्मत हेतु 19 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर मार्ग कुछ कुछ समय बंद होने की सूचना प्राप्त हुई है।
कोतवाली नरेंद्र नगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के अन्तर्गत लोकेसन- 4 किमी 21.900 से 22.070 पर स्थान बगडघार (नरेन्द्रनगर) में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र की मरम्मत/सुरक्षात्मक कार्य गतिमान है। जिस हेतु निम्न समय सारणी अनुसार दैनिक यातयात बाधित रहेगा। मार्ग बंद होने की समय सारणी निम्न प्रकार रहेगी।
1. *12:30 PM TO 01:30 PM*
2. *02:15 PM TO 03:15 PM*
3. *04:15 PM TO 05:30 PM*
4. *10:30 PM TO 04:30 AM*
अतः कोतवाली नरेन्द्रनगर ने इस यात्रा मार्ग पर जा रहे सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे इस समय सारणी के अनुसार ही अपनी यात्रा का आवागमन रखें जिससे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। कोतवाली नरेन्द्रनगर द्वारा जारी सूचना के अनुसार वाहन चालकों को मार्ग बंद होने की अवधि में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।













Leave a Reply