ऋषिकेश 23अप्रैल। राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में आज समस्त संत महात्माओं एवं साधकों द्वारा स्वच्छता संकल्प अभियान वृहद रूप में चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने बताया कि आज समस्त सैकड़ों साधकों एवं संत महात्माओं के द्वारा समस्त आश्रम मठ मंदिर के गंगा घाटों को प्रदूषण मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त करने हेतु स्वच्छता अभियान घाटों में चलाया गया
स्वच्छता अभियान भैरन्ट बाबा से शुरू होकर राजीव लोचन आश्रम राम तपस्थली स्वामी रामतीर्थ आश्रम ओशो धाम फलारी बाबा आश्रम आदि जगहों पर स्वच्छता अभियान वृहद रूप में चलाया गया
सभी यात्रियों ने घाटों पर फैली गंदगी को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा के आज राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में सभी संत महात्माओं एवं साधकों ने एक साथ सैकड़ों साधकों द्वारा मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए पॉलिथीन मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेते हुए समस्त माताओं बहनों एवं संत समाज ने लिया संकल्प
के साथ ही सभी ने गंगा घाटों के किनारे पर सैकड़ों साधकों द्वारा गुलाब ,रात की रानी ,चमेली मोगरा ,कनेर ,गुड्ल , पीपल बरगद पीलखन, अशोका एवं छायादार फूलदार घाटों पर लगाई गई।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज ,तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत सीताराम दास महंत प्रमोद दास चित्रमणि गिरिराज सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार, जय भगवान ईश्वर पंडित दिनेश कुमार राजेश अशोक, मीरा गर्ग नीलम शर्मा कांता ऐरन, मधु शर्मा माधवी गर्ग विमला गुप्ता लक्ष्मी तायल रेखा शकुंतला वशिष्ठ आशा एरन रोशनी शर्मा कमलेश शकुंतला पुष्पा संतोष शर्मा इंदु जिंदल विनीता जिंदल सोनल ऐरन भावना बंसल राधा बंसल बेबी गौतम कृष्णा गर्ग फूलवती जिंदल ममता आदि लोग उपस्थित थे
राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में स्वच्छता संकल्प अभियान संत महात्माओं एवं साधकों के द्वारा चलाया गया

Leave a Reply