ऋषिकेश ,25 अप्रैल । बीमार बेटी को ऋषिकेश स्थित निर्मल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कर घर वापस जा रहे, पिता को एक अज्ञात वाहन ने श्यामपुर फाटक के निकट टक्कर मारकर घायल कर दिया।
राजकीय चिकित्सालय में लाए गए घायल सुभाष राठौड़ पुत्र मोहन लाल निवासी भल्ला फार्म ने बताया कि वह अपनी बीमार बेटी को सोमवार की सुबह 11:00 बजे निर्मल हॉस्पिटल मैं उपचार के लिए भर्ती करवा कर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था कि श्यामपुर फाटक के निकट पीछे से आ रहे, एक अज्ञात कार्स ने उन्हें टक्कर मार दी।
जिन्हें राहगीरों ने राजकीय चिकित्सालय में उपचार भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दे दिए जो कि मामले की जांच कर रही है।













Leave a Reply