ऋषिकेश ,25 अप्रैल ।योग नगरी ऋषिकेश में एक ही रोड पर चल रही केनरा बैंक की दो शाखाओं को मुख्य शाखा के रूप में तब्दील कर एक कर दिया गया है ।सोमवार को देहरादून मार्ग पर मुख्य शाखा के रूप में शुरू की गई।
मुख्य ब्रांच का शुभारंभ किए जाने के उपरांत केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक यू रामा मोहन ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि केनरा बैंक देशभर में ग्राहकों की सेवा के प्रति संकल्प बंद्ब है, जिसके कारण ग्राहकों का केनरा बैंक के प्रति विश्वास बढ़ा है। और आज उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी में भी हम अन्य बैंकों की अपेक्षा काफी अच्छी सेवा ग्राहकों को दे रहे हैं ।जिससे हमारे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है, और यह तभी संभव है। जब हम ग्राहकों को अच्छी सेवा दे रहे हैं ,और आज हमारे बैंक का टर्न ओवर काफी बढ़ गया है ।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हम कई वर्षों से दो शाखाओं के रूप में ग्राहकों को अलग-अलग स्थानों से 2 ब्रांच के रूप में सेवा दे रहे थे, परंतु अब हम मुख्य ब्रांच के रूप में ग्राहकों को सेवा देंगे। जिसके अंतर्गत एटीएम सेवा के अतिरिक्त बैंक लोन की सेवा भी बढ़ाई जाएगी।
इस दौरान मुख्य ब्रांच शाखा का उद्घाटन गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी के प्रबंधक शिवकुमार वर्मा, पुष्कर मंदिर के महंत हरी नारायण आचार्य, उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एससी रमोला, समाजसेवी मिना शर्मा, अरुण विक्रम, प्रताप सिंह रावत, ने दीप प्रज्वलित करने के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंडलीय प्रबंधक स्वरूप सिंह,शाखा के प्रबंधक गौरव रावत, प्रबंधक इशीता भारद्वाज, प्रबंधक मोहित कुमार ,विनोद सिंह ,यामिनी सिंह, रोहित डिमरी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply