ऋषिकेश, 26 अप्रैल । जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया, उत्तर प्रदेश के लोनी गाजियाबाद से एक युवक थाना मुनिकीरेती क्षेत्र नीम ब्रिज के पास गंगा में नहाते हुए डूब गया।
जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, और उसने युवक की खोज में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लोनी, गाजियाबाद निवासी मुकेश (22 वर्ष) मंगलवार की सुबह अपने कुछ साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने फिरने आया था ।
जोकि तपोवन से आगे नींम बीच के पास गंगा में नहाने के लिए उतरा और कुछ ही दूरी पर जाकर गंगा में डूब गया, जिसे बचाए जाने के लिए उसके साथियों ने शोर मचाया तब तक वह काफी दूर बह चुका था ।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ,सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में युवक की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
Leave a Reply