ऋषिकेश 20 जनवरी। ऋषिकेश के बसंतोत्सव महोत्सव 2026 का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ।

मंगलवार को झंडा चौक पर ऋषि कुमारों के द्वारा किए गए स्वस्तिवाचन के मध्य महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश के ग्राम देवता हर्षिकेश नारायण श्री भरत भगवान को समर्पित बसंतोत्सव महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। जिसके तत्पश्चात मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया
मंगलवार से 25 जनवरी तक चलने वाले बसंत उत्सव महोत्सव में खेल, संस्कृति, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी।
उत्सव के पहले दिन मंगलवार (20 जनवरी) को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में संस्कृत विद्यालयों के छात्रों की क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, झंडा चौक में संपन्न होंगे।
21 जनवरी (बुधवार) को उद्योगपति स्वर्गीय राम बाबू गोयल की स्मृति में साइकिल दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह हरिद्वार रोड स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहा से आरंभ होगी।
22 जनवरी को श्री भरत मंदिर ट्रस्ट के महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन दंगल प्रतियोगिता भी होगी। बसंतोत्सव का मुख्य आकर्षण मुंबई के पारंपरिक पर्व ‘गोविंदा आला रे’ की तर्ज पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता रहेगी, जिसमें विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के छात्र उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
23 जनवरी को दोपहर में हृषिकेश नारायण श्री भरत भगवान की भव्य शोभायात्रा श्री भरत मंदिर परिसर से आस्था एवं उल्लास के साथ निकाली जाएगी। इसी दिन बेबी शो एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, झंडा चौक में आयोजित किए समारोह का समापन प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर के भजन संध्या से होगा।
ध्वजारोहण के मौके पर कार्यक्रम संयोजक दीप शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा विनय उनियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, मेजर गोविंद सिंह रावत, सुनील प्रभाकर, अशोक रस्तोगी, राहुल शर्मा, जतन स्वरूप भटनागर आदि मौजूद रहे।














Leave a Reply