दूरसंचार विभाग ने वाईफाई की जानकारी के लिए आयोजित की ऋषिकेश में गोष्टी -वाईफाई के टावरों से निकलने वाली तरंगों से किसी प्रकार का मानव को नुकसान नहीं- विवेक अस्थाना
ऋषिकेश, 28 अप्रैल । भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम वाणी योजना के दौरान क्षेत्र में लगने वाले वाईफाई के टावरों से जनता के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के संबंध में जागरूकता के साथ साइबर वित्तीय धोखाधड़ी और उपचारात्मक उपायों को लेकर ऋषिकेश में एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई ।
जिसमें लोगों को जागरूक किए जाने के साथ लोगों को उक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में गुरुवार को आयोजित गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने बताया कि देहरादून जिले में दूरसंचार नेटवर्किंग को बढ़ाए जाने के लिए 25०० टावर लगे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर टावर लगाए जाने को लेकर लोगों के बीच उससे निकलने वाली तरंगों के प्रति लोगों में भ्रांतियां पैदा की जा रही है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है।
विवेक अस्थाना ने बताया कि देशभर मेंंं वाईफाई कीीी सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए लगाए जा रहे टावरों से निकलनेेे वाली तरंगों केे कारण मानव को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है ।प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम वाणी योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में सार्वजनिक वाईफाई के माध्यम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित देशभर में सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
जो कि देश भर में सरकार का यह क्रांतिकारी कदम है। जिससे व्यापार करने में आसानी हो रही है, और राष्ट्रीय विकास और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के उपकरणों के कारण सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क सेवाएं किसी भी छोटे व्यवसाय करने वाले के लिए लाभकारी होंगी। इस दौरान भारत कक्कड़ ने बताया कि इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड को वाईफाई के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2020 में मंजूरी दी गई है ,जो कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में सस्ती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेशनल सेवाओं का विस्तार कर रही है ।
इस योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में व्यवसाय करने में आसानी हो रही है, और राष्ट्रीय विकास के साथ रोजगार के नए अवसरों को सूजन में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। जिससे किसी भी छोटे व्यवसाय को भारत में बिना किसी पंजीकरण ड्यूटी के लाइसेंस शुल्क से इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। इसमें हर प्रकार के व्यवसाय भी शामिल हैं ।यह योजना उत्तराखंड में लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मैं आज से प्रारंभकी गई है, जिसे जल्द ही पूरे उत्तराखंड में भी प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर शिवांश ,राजेश उपाध्याय, भारतीय दूरसंचार विभाग के अधिकारी संजीव अग्रवाल सीनियर डीडीजी, दिनेश कुमार गुप्ता डायरेक्टर ,अरुण कुमार वर्मा, सुमित गुप्ता, कुलवीर सिंह ,असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रामीण कृष्ण कुमार डायरेक्टर टेक्निकल, अंकुर गुप्ता ,विशाल श्रीवास्तव के साथ अन्य लोगों ने इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।इस अवसर पर विजय डोभाल, विवेक शाह, विजय प्रकाश, अनिल कक्कड़, विमल कुमार ,पुष्कर सिंह ,हेमंत कुमार ,ललित वाष्र्णेय, राकेश कुमार आदि भी उपस्थितथे।
Leave a Reply