ऋषिकेश 1, मई । ब्रह्मलीन 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज की परम शिष्या ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर साध्वी रामप्रिया( रामायणी) माता की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धांजलि समारोह के पावन अवसर स्वामी सच्चिदानंद आश्रम शीशम झाड़ी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चेतन स्वरूप (राम) ने बताया कि ब्रह्मलीन 1008 महामंडलेश्वर साध्वी रामप्रिया(रामायणी) माता ने अपना पूर्ण जीवन सद्गुरु सेवा में समर्पित किया हुआ था।
राम प्रिया माता जी सदैव सेवा भाव समर्पण की मूर्ति थी उन्होंने गुरु की आज्ञा को ही सर्वोपरि माना माताजी को रामायण कंठस्थ याद थी उन्होंने सदैव गुरु सेवा में ही अपना जीवन समर्पित करते हुए गुरु परंपरा को सदैव आगे बढ़ाएं उनके द्वारा पूरे विश्व में उनके साधु को के द्वारा गुरु परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है उसी गुरु परंपरा को उनके शिष्य वर्तमान परमाध्यक्ष स्वामी चेतन स्वरूप (राम) जी निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माता राम प्रिया जी को यही सच्ची श्रद्धांजलि है। इसी अवसर पर आए हुए सभी महामंडलेश्वर ने माता जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए अपने उनके साथ बैठे हुए अनुभवों को साझा किया
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा की गई जिसमें हरिद्वार ऋषिकेश के महामंडलेश्वर महंत सभी संत महात्मा श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर महा निर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज कार्यक्रम का संचालन संत शिरोमणि महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतना नन्द महाराज ने किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती , महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चेतन सरस्वती ,महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप ,महामंडलेश्वर स्वामी प्रभोधानन्द ,महामंडलेश्वर प्रेमानंद ,महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ,महंत महिमा नंद , महामंडलेश्वर स्वामी बिंद्राबन दास ,तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्यस्वामी राम स्वरूप , महंत विनय सारस्वत ,स्वामी केशवानंद स्वामी धर्मानंद आदि संत महामंडलेश्वर श्री महंत उपस्थित थे।
Leave a Reply