अक्षय तृतीया के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की लगाई डुबकी, ऋषिकेश के ग्राम देवता भरत मंदिर में स्थित भगवान विष्णु की 108 परिक्रमा कर की सुख शांति की कामना, 108 परिक्रमा का महत्व बद्रीनारायण के दर्शनों के समान 


ऋषिकेश,O3 मई । अक्षय‌ तृतीया के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर गंगा में‌ श्रद्धा की डुबकी लगाकर भरत मंदिर मे‌‌ विराजमान भ‌‌गवान विष्णु के दर्शन कर 108 परिक्रमा की। मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु  जहां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गरीबों में दान पुण्य किया, वही ऋषिकेश के ग्राम देवता भरत मंदिर में स्थित भगवान विष्णु की 108 परिक्रमा कर सुख शांति की कामना की।

उल्लेखनीय है कि भरत मंदिर में स्थित भगवान विष्णु की 108 परिक्रमा किए जाने पर वही पुन्य प्राप्त होता है जो भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने से मिलता है इसलिए मान्यता है कि भगवान बद्री विशाल की यात्रा प्रारंभ करने से पहले श्रद्धालु ऋषिकेश में भरत मंदिर के 108 परिक्रमा करते हैं। भगवान गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा भूपेंद्र गिरी का कहना था कि सनातन धर्म में वैशाख मास का काफी महत्व है।

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। यह पर्व शोभन, मातंग और लक्ष्मी योग में मनाया जा‌ रहा है । इस पर्व पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना विशेष शुभ रहेगा।
मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि को ही सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था, द्वापर युग का अंत हुआ था और अक्षय तृतीया को ही कलयुग का प्रारंभ हुआ था. इस लिए इसे युगादि तिथि भी कहा जाता है.अक्षय तृतीया का पर्व बेहद शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है।इस दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध और अनुष्ठान का बहुत महत्व है। भरत मंदिर में मंगलवार की सुबह 4:00 बजे से परिक्रमा करने के उपरांत नगर के धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *