ऋषिकेश 6 मई। दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, श्यामपुर में Mochiko shoes प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के बीटक, पॉलिटेक्निक, ( mechanical & electrical ) के 39 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण में -कंपनी ने ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से 21 छात्र-छात्राओं का चयन किया, दूसरे चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया, कंपनी द्वारा जारी की गई अंतिम सूचि में 13 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। छात्र-छात्राओं का वार्षिक सीटीसी – (1.56, 1.80) लाख पर किया गया है। संस्थान् के चैयरमेन केशव मोहन अग्रवाल निदेशक डॉ नीरज कुमार , और कॉलेज की डीन सीमा अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संस्थान् कि प्लेसमेंट हेड मनीषा सेठी, अध्यापक सचिन, आनंदु महादवन, संतोष, राहुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply