10मई। प्रशासनिक व्यक्तियों द्वारा काम के एवज में रिश्वत मांगने के मामले थम नहीं रहे,ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया। जहा विजिलेंस की टीम ने रुड़की मेे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित सैनीपुरम कॉलोनी निवासी लेखपाल नरेश सैनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
खबर है कि विजिलेंस की टीम लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई है। वहीं, लेखपाल नरेश सैनी के घर पर विजिलेंस के कुछ कर्मचारी अभी भी छानबीन कर रहे हैं। लेखपाल नरेश सैनी हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील में तैनात है, जो रुड़की की सैनीपुरम कॉलोनी में रहता है। जानकारी के मुताबिक लेखपाल किसी व्यक्ति से काम के बदले रिश्वत ले रहा था। विजलेंस टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ देहरादून ले गई है। विजिलेंस के कुछ कर्मचारी अभी भी लेखपाल के घर में मौजूद हैं। लेखपाल किस व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था और कितने पैसों की रिश्वत ले रहा था इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Leave a Reply