ऋषिकेश 7 जून। ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक स्कूटी चोर करने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके पास से चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है।
बताते चलें 13 मई 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में कुलबीर सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह किसी कार्य से आयकर विभाग में गया था और अपनी स्कूटी UK14CA1769 सफेद रंग की आयकर विभाग के बाहर खड़ी की थी जब वह अपना कार्य समाप्त कर वापस आया तो उसे अपनी स्कूटी वहां पर नहीं मिली आस पास बहुत खोजबीन करने पर भी स्कूटी का कुछ पता नहीं चला। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी की गई स्कूटी की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर 6 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर वीरभद्र तिराहे के पास से दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून उम्र 28 वर्ष को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA1769 के साथ गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply