ऋषिकेश,0 7 जुलाई । पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद ऋषिकेश पहुंचेे, सास ससुर सहित 6 लोगों ने पति और उसके बाप को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को पुलिस चौकी ले कर आई है।
आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसके पुत्र नीरज का विवाह 3 वर्ष पूर्व बिजनौर जिले के ग्राम कोहनुरपुर में मुकेश की पुत्री काजल के साथ हुआ थाा, जिसके बाद से काजल छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करती रही है। इसी बात को लेकर बुधवार की शाम को काजल और उसके पति नीरज के साथ आपसी मारपीट हो गई ,जिसके बाद काजल ने फोन कर अपने परिवार जनों को ऋषिकेश गुरुवार की सुबह बुला लिया और उन्होंने आते ही उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मारपीट करने वालों में रामपाल उनकी पत्नी सोमवती काजल की मां बबीता पिता मुकेश और नितिन सहित 6 लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को पुलिस चौकी लाई है। जहां से घायल सुरेश कुमार और नीरज को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया है ।जिनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि अभी दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है ।मामला उनके संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply