ऋषिकेश 1 अगस्त। ऋषिकेश पुलिस द्वारा शहर में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात पर लगाम लगाते हुए एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें बीती 20 जून 2022 को नीरज पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी गली नंबर 9 बाल्मीकि नगर ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर उनकी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UK14D2966 किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 6 जून 2022 को जयराम आश्रम ऋषिकेश से चोरी कर लेने के दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई की मोटरसाइकिल चोरी की उक्त घटना को बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश निवासी एक शातिर चोर नीतीश पुत्र कृष्ण पाल निवासी आजाद नगर थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के द्वारा घटित करना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश से आवश्यक पुलिस बल साथ लेकर बड़ौत बागपत से अभियुक्त नीतीश को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply