ऋषिकेश: चिता पर पथराव कर जानलेवा हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया, तो ब्राह्मण समाज कर्मकांड के साथ मंदिरों को करेगा बंद ब्राह्मण महासभा और भैरव सेना ने ऋषिकेश कोतवाली का घेराव कर दी चेतावनी


ऋषिकेश 03 अगस्त  । चंद्रेश्वर घाट पर दाह संस्कार के दौरान कुछ लोगों ने पार्थिव शरीर पर पथराव व दाह संस्कार में शामिल लोगों पर जानलेवा हमला किये जाने से नाराज वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश और भैरव सेना ‌‌ के नैतृत्व में ब्राह्मणों ने ऋषिकेश कोतवाली का घेराव किया गया ।

बुधवार की देेेर शाम को कोतवाली का घेराव किए जाने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि यदि 48 घंटे के अंदर हमला करनेेेे वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज मंदिरों मेंं ताले बंंदी कर वैदिक कर्मकांंंड को बंद कर तालाबंदी करेंगे ।

ज्ञात ‌‌‌‌‌‌‌ रह कि कुछ दिन पूर्व चंद्रेश्वर घाट पर दाह संस्कार करते हुए पंडित भवानी दत्त की माता के पार्थिव शरीर पर पथराव व दाह संस्कार में शामिल लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था,उस घटना में 25-30 लोग सामिल थे ,किंतु अभी तक केवल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया ,जबकि अन्य हमलावर लोग अभी भी खुले आम घूम रहे हैं।

वैदिक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष आचार्य मणिराम पैन्यूली ने कहा कि अगर शीघ्र सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नही की गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हम लोगों के सब्र की परीक्षा न ले, वैदिक ब्राह्मण महासभा ने यह भी निर्णय लिया की जो भी लोग इस घटना में शामिल है और जो लोग इनकी मदद कर रहे हैं ।तथा उनके रिश्तेदारों के यहाँ कोई भी ब्राह्मण उनके यहाँ कोई भी संस्कार और पूजा पाठ करने नहीं जायेगा ,साथ ही इनकी मदद करने वालों के चेहरे भी जल्दी बेनकाब होंगे ।

भैरव सेना प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटना अत्यन्त निंदनीय है ।दोषियों को अगर शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश भर में आन्दोलन छेडा जायेगा । सम्पूर्ण सामाजिक संगठनों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है जो राजनीतिक लोग.इनकी मदद कर रहें है वो भी सावधान हो जायें अन्यथा उनका भी विरोध किया जायेगा ।

इस अवसर पर नागेंद्र भद्री ,उमादत्त अंथवाल ,दाताराम ममगाँई ,वैदिक ब्राह्मण महासभा के महासचिव महेश चमोली, उपाध्यक्ष जगमोहन मिश्रा ,जितेंद्र भट्ट ,जनार्दन कैरवान ,सुभाष डोभाल ,पुरुषोत्तम राणाकोटी ,मनोज चमोली, भैरव सेना के प्रदेश महासचिव उमाकांत भट्ट , जिलाध्यक्ष रंजीत पाठक, संस्कृत छात्र सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश तिवाडीी, महामंत्री विनोद नौटियाल ,नरेन्द्र सकलानी ,शिव प्रसाद सेमवाल, सुरेश पंत पुरुषोत्तम रनाकोटि, योगेश नोटियाल,मोहन भट्ट देवेंद्र उनियाल,विनोद बहुगुणा ,सुभम बहुगुणा, शौरभ सेमवाल अमित कोठारी जगदीश जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *