हनुमंत पुरम विकास मंच ने अनाथ बच्चों के साथ आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृतोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन, वित्त एवं शहरी विकास मंत्री ने अनाथ बच्चों ओर स्वाधीनता सेनानियों / शहीद के वंशज कतिपय प्रतिभाओं का सम्मान


 

ऋषिकेश, 13 अगस्त। “हनुमंत पुरम विकास मंच ” के तत्वावधान में अनाथ बच्चों के साथ आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृतोत्सव के अवसर पर वित्त/ शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सम्मान समारोह में शिरकत करी।

 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के शुभावसर पर अमृतोत्सव के उत्साह पूर्वक मनाने की प्रेरणा को दृष्टिगत रखते हुए ‘हनुमंत पुरम विकास मंच ‘ द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला को सायं कॉल आजादी की 75 वी वर्षगांठ अनाथ बच्चों के साथ मनायी गई अनाथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी ने सराय ।

साथ ही गंगानगर क्षेत्र के स्वाधीनता सेनानी स्व  सच्चिदानंद पैन्यूली  स्व  भगवानदास मुल्तानी , स्व  पुरुषोत्तम दास रतूड़ी , स्व  मेहताब सिंह बिष्ट  स्व  भोला सिंह नेगी  स्व  बक्शी राम उल्फत  एवं शहीद परिवार के अमर शहीद मनीष पापा , अमर शहीद प्रदीप रावत जी, अमर शहीद राकेश डोभाल , अमर शहीद चैन सिंह राणा, मुख्य अतिथि वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वंशज कतिपय प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र की आजादी का 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह पहल नागरिकों और राष्ट्रीय ध्वज के बीच व्यक्तिगत जुड़ाव पैदा करने के लिए है। यह आजादी का एक उत्सव है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की वजह से आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। कहा कि तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं है। तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है। आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे। कहा कि हमारे नौनिहाल देश का भविष्य हैं।

इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों से इस महान अभियान में प्रतिभाग कर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने हनुमंत पुरम विकास मंच के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मंच लगातार सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य करता है। अन्य संगठनों को मंच से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा, महामंत्री अतुल गुप्ता एवं सचिव जितेंद्र रावत ने संयुक्त रूप की हनुमंत पुरम में घर-घर तिरंगा लगाया , साथ ही 75वी वर्षगांठ पर 75 दिए जलाए गए और मंच के 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों में गिरधारी लाल ब्रेजा व कृपाल सिंह चौधरी ,  सुशीला बड़थ्वाल को भी सम्मानित किया गंगानगर क्षेत्र के भारत में द्वितीय स्थान में आए संस्कार ध्यानी को भी सम्मानित किया । इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र ढौनडीयाल , कोतवाल रवि सैनी, समाजसेवी में नीरज वालिया सुधीर गुप्ता श्रीमती सुष्मिता दीक्षित विनय उनियाल, मनोज वर्मा , गुड्डू सिंह, कृष्ण कुमार गर्ग ,राजेश अग्रवाल, दीपक गोदवानी, विजय मोहन, , श्रीमती सुशीला बड़थ्वाल ,गंगानगर क्षेत्र की पार्षद उमा बृजपाल राणा को मुख्य अतिथि वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया ।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता रविंद्र कुमार कुकरेजा (राजू कुकरेजा) व संचालन बृजपाल राणा, अतुल गुप्ता जितेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से संचालन किया । नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल एवं एंजल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए जो सब सभी ने सहारे । समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की ।

इस अवसर विनय उनियाल, सुष्मिता दीक्षित, राजेश अग्रवाल ,मनोज वर्मा, कृष्ण कुमार गर्ग, दीपक गोदवानी ,पारस अग्रवाल ,गुड्डू सिंह, विजय मोहन, दिनेश कोठारी, ललित कुमार मिश्रा,प्रतीक कालिया, संदीप गुप्ता , पंकज गुप्ता, अजय ब्रेजा, सुधीर गुप्ता, अनीता बहल, शिव कुमार गौतम, संजीव गुप्ता, मानव जोहर , ,चंद्रशेखर शर्मा ,अरुण गुप्ता,जे पी गोयंका, विक्की कुकरेजा उमेश खेतान, राजकुमार गुप्ता, राहुल चावड़ा चेतन शर्मा व तमाम समाजसेवी गणमान्य नागरिक अधिकांश संख्या में उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *