ऋषिकेश , 16 अगस्त ।मुनिकीरेती कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम मेंें 18 अगस्त से आयोजित किए जाएंगे श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के कार्यक्रम, यह जानकारी आश्रम केे महंंत स्वामी परमानंद दास ने देते हुए बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
जहां धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मधुबन आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कृष्णोउत्सव, महाभिषेक,संकीर्तन, नृत्य नाटिका, प्रवचन एवम दिव्य महा प्रशाद का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम 18 अगस्त को कृष्ण जन्म उत्सव, 19अगस्त को जन्माष्टमी, 20 अगस्त को नन्द उत्सवस के रूप में मनाया जाएगा ।
जिसमें देश विदेश से भक्तगण जन्माष्टमी उत्सव में भाग लेने के लिए आश्रम पहुंचते हैं । जन्माष्टमी के अवसर पर मधुबन आश्रम को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस अवसर पर हर्ष शर्मा, रासबहारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply