ऋषिकेश, 21 अगस्त। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुर चौकी अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाई गई बिना लाइसेंस अवैध रूप से रेस्टोरेंट,ढाबो में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में एक रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री,तस्करी के विरुद्ध, बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट,ढाबो में शराब पिलाने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के रवि सैनी के निर्देशन में गठित टीम ने गुमानीवाला स्थित मिलन फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट के संचालक प्रवेश थपलियाल पुत्र स्वर्गीय तोताराम निवासी गली नंबर 1 चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को बिना लाइसेंस होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Leave a Reply