Advertisement

ऋषिकेश: आरोपी को पुलिस द्वारा हि‌‌रासत में लिए जाने के बाद थाने से फरार होकर आरोपी ने गंगा में लगाई छलांग , पुलिस में मचा हड़कंप -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सीओ ने थाना प्रभारी के दर्ज़ किए बयान


 

ऋषिकेश ,24 अगस्त।  पुलिस की हिरासत में लिए गए एक अभियुक्त के पौड़ी जनपद के लक्ष्मण झूला थाने से फरार होकर गंगा में छलांग लगा दिए जाने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है।

जिसकी जांच को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी निवासी केदार को पुलिस ने किसी मामले में अपनी हिरासत में लिया था ,जिसे लक्ष्मण झूला थाने में स्थित एल आई यू कार्यालय के पास नए भवन के पहले तल में थाने के लॉकअप में न रख कर एक सिपाही के साथ हिरासत में रखा गया था ,जो कि सोमवार को थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को किसी बहाने से चकमा देकर फरार हो गया ।जब वह पुलिस कर्मियों को नजर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला ।

जिसके फरार होने की सूचना पर पुलिस थाने में हड़कंप मच गया ,आनन-फानन में थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की ।लेकिन इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने किरमोला घाट से गंगा में छलांग लगा दी है ।सूचना पर थाना पुलिस ने ढाल वाला स्थित एसडीआरएफ को मामले की सूचना दी, लेकिन उन्हें थाना पुलिस ने नाम न बताते हुए अधूरी जानकारी दी,इस दौरान एसडीआरएफ की टीम हरिद्वार के भीमगड़ा में सर्च अभियान चला रही थी ।

उक्त मामले की जानकारी मिलते ही पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान लक्ष्मण झूला थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ पहुंचे। और उन्होंने थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर से घंटों तक पूछताछ की। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जांच के घेरे में फंसे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना था कि जब केदार ने गंगा में छलांग लगाई, उस समय थाना प्रभारी को उसका नाम पता था। लेकिन उसने एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे तक भी नाम नहीं बताया जो कि संदेह के घेरे में है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *