तीर्थनगरी ऋषिकेश में वर्षो से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रही बांग्लादेशी मूल की महिला गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर कार्ड,पैन कार्ड,आधार कार्ड और स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी बनवाए 


ऋषिकेश 24 अगस्त। तीर्थ नगरी ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी से पुलिस ने एक बांग्लादेशी मूल की महिला को गिरफ्तार करने का दावा किया है।बताया गया है कि महिला फर्जी दस्तावेजों के साथ यहां अवैध रूप से रह रही थी। यही नहीं महिला के पास से भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुआ है।कोतवाली थाना पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार सोनिया सिंह चौधरी नाम की महिला साल 2011 में बांग्लादेश के पासपोर्ट से टूरिस्ट वीजा के माध्यम से भारत आई थी।महिला ने वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल में किसी व्यक्ति से विवाह कर प्रमाणपत्र बनवाया।तत्पश्चात 2012 में सोनिया चौधरी असम पहुंच गई, जहां उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र भी बनवा लिया।उसके बाद उसने वर्ष 2014 में सोनिया चौधरी ऋषिकेश आ गई।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2014 से सोनिया चौधरी ऋषिकेश में ही रह रही है।बताया गया कि उसके साथ दो बच्चे भी हैं।यही नहीं सोनिया ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर कार्ड,पैन कार्ड,आधार कार्ड और स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी बनवा लिया और उनके आधार पर भारत का पासपोर्ट भी बनवा लिया।यह भी बताया जा रहा है कि सोनिया का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है।

गुप्तचर एजेंसी की सूचना के पर स्थानीय पुलिस ने सोनिया सिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 120बी सहित 12 पासपोर्ट एक्ट और 14 फॉरनर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और तद्नुसार कार्यवाही की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *