ऋषिकेश: धरना दे रहे पार्षदों का मकसद कूड़ा हटाना नहीं, बजट मिलने पर उसे ठिकाने लगाना है -शिव कुमार गौतम भाजपा पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर लगाया कूड़ा निस्तारण की मद के लिए जमा 8.65 करोड़ रुपए को अन्य मदों पर खर्च कर घोटाला करने का आरोप


 

ऋषिकेश, 27 अगस्त ।नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम क्षेत्र में ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ डाले जा रहे कूड़े को लेकर कांग्रेस पार्षदों के धरने के दौरान शहरी विकास मंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा करते हुए अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर निरंकुशता का आरोप लगाया‌ है।

शनिवार को नगर निगम के सभागार आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा पार्षद दल के नेता शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि ऋषिकेश के बीच में पड रहे कूडे को लेकर की जा रही राजनीति, जिनका मकसद कूड़ा हटाना नहीं बजट मिलने पर उसे ठिकानेे लगाना है , जिसके चलते शहरी विकास मंत्री पर आरोप लगाया जा रहा है कि कूड़े को हटाए जाने के लिए स्वीकृत बजट को रोका जा रहा है ,जबकि वास्तविकता कुछ और है ।

उन्होंने कहा कि कूड़े को हटाने के लिए 14 ओर 15 वे वित्त का पैसा 8.65 करोड़ रुपए जो कि सभी पार्षदों ने बैठक में अपने-अपने वार्ड के विकास कार्यों की राशि को घटाकर टेरचिंग ग्राउंड कूड़ा निस्तारण की मद के लिए जमा किया था , वह आज निगम से गायब है। जिसे अन्य मदों पर खर्च कर दिया गया है ।जो कि एक बहुत बड़ा घोटाला है ।जिसकी निष्पक्ष रुप से की जानी चाहिए ।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो सभासद आज धरना दे रहे हैं। उन्हें भी इस बात की जानकारी है परंतु राजनीति के चलते उन्हें गुमराह कर धरने पर बैठा दिया गया है, जो कि बड़े ही शर्म की बात है ।सभासदों ने आरोप लगाया कि कूड़ा हटाने के लिए
जिस ठेकेदार ने यह प्लांट लगाया है, उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं है जिसकी जांच कि जानी अत्यंत आवश्यक है पार्षदों ने कहा कि जो पैसा 8.65 करोड़ रुपए का कूड़ा निस्तारण के लिए मद बनाया गया था वह कहां खर्च किया गया उसका भी अधिकारी पार्षदों के सामने खुलासा करें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो निगम में संविदा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके मापदंडों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है।

पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि  कूड़ा हटाए जाने के लिए जो टेंडर दिया गया था उसी समय अवधि समाप्त हो चुकी है जबकि आज भी वही ठेकेदार कार्य कर रहा है इस मामले की भी जांच की जाए। उनका कहना था कि जो पैसा बोर्ड में आया है उसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता है और शासन से और पैसे की मांग की जा रही है जो कि शर्म की बात है।

इस संबंध में सभी पार्षद ने मिलकर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल से भी इसका जवाब मांगा। जिसमें उन्होने जवाब मांगते हुए नगर आयुक्त को लिखित में 1 हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा, जिस पर नगर आयुक्त ने मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर जवाब देने का आश्वासन दिया। 

पत्रकार वार्ता में वीरेंद्र रमोला ,मनोज प्रभाकर ,विकास तेवतिया, शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, तनू तेवतिया ,जयेश राणा, राजेश दिवाकर, विजयलक्ष्मी ,ऋषि कांत गुप्ता ,संजीव पाल नगर निगम पार्षद भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *