ऋषिकेश 29 अगस्त । नवजात शिशु के जन्म लेने के उपरांत बधाई मांगने पहुंचे, किन्नरों के बीच हुए विवाद के चलते शिशु की मां के बाल पकड़कर पेट पर लात मारे जाने का मामला कोतवाली पहुंचा।
सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बनखंडी निवासी विपिन सैनी के नवजात शिशु ने 1 सप्ताह पूर्व जन्म लिया था, जिसकी बधाई लेने के लिए कुछ किन्नर उसके घर जा धमके। और ₹51000 की बधाई की मांग करने लगे, परिजनों द्वारा मात्र 51 सो रुपए दिए जा रहे थे। जिसे लेकर किन्नरों और परिजनों के बीच विवाद हो गया। जहां विपिन सैनी ने बताया कि इसी बीच एक किन्नर ने नवजात शिशु की मां के बाल पकड़कर गाली गलौज करते हुए उसके पेट पर लात मार दी ,जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और मामला कोतवाली जा पहुंचा।
जहां विपिन सैनी ने बताया कि उनके यहां 1 सप्ताह पूर्व ऑपरेशन से नवजात शिशु ने जन्म लिया था। जिसके बाद किन्नर बधाई लेने उनके घर पहुंचे, और बधाई देने की मांग करने लगे, लेकिन घर में अशुद्धि के कारण उनको शुद्धीकरण तक बधाई ना देने की बात कही गई जिस पल किन्नर जिद करने लगे और गाली गलौज पर उतर आए ।
मामले के कोतवाली पहुंचने के बाद किन्नरों ने अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगी और मामले को शांत कर दिया।
Leave a Reply