ऋषिकेश 31 अगस्त। ऋषिकेश पुलिस द्वारा रात के समय घर में घुसकर सिलेंडर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से चोरी किया गया सिलेंडर भी बरामद कर लिया गया है।
ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि कल 30 अगस्त को कोतवाली ऋषिकेश में विजय गंगा पुत्र स्वर्गीय देवी दयाल निवासी हनुमंत पुरम ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी थी कि रात्रि उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिलेंडर चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी
जिस पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर 31 अगस्त 2022 को मुखबिर की सूचना पर संदीप भट्ट पुत्र राजपाल भट्ट निवासी गली नंबर 2 सोमेश्वर नगर ऋषिकेश अभियुक्त को सोमेश्वर मंदिर हाट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया सिलेंडर भारत गैस बरामद किया गया।
Leave a Reply