धामी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ उठा रही है कठोर कदम , किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- रमेश पोखरियाल निशंक – पेपर लीक प्रकरण के सामने आने के बाद 41 दोषियों की गिरफ्तारी सरकार की पारदर्शी जांच का सबूत


ऋषिकेश, 18 सितम्बर । उत्तराखंड कोई भी भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बख्शा नहीं जाएगा जिसके विरूद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री सख्ती से निपटेगे, अभी तक भ्रष्टाचार के मामले में 41 दोषियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है,  यही इस बात का सबूत है।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश की धामी सरकार बेहद सख्ती के साथ पेश आ रही है। पेपर लीक मामले में 41 दोषियों की गिरफ्तारी इस बात का पुख्ता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक ही नहीं बल्कि अन्य मामलों में भी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही सरकार अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी एकतरफा जीत दर्ज करेंगे।

शनिवार को श्रीनगर से लौटते समय पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने  ऋषिकेश में बायपास मार्ग स्थित जीएमवीएन के अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में भाजपा ने सेवा पखवाड़ा आरंभ किया है। इस पखवाड़े के तहत जनसेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह रक्तदान शिविर के माध्यम से सेवा पखवाड़े का आरंभ किया गया। जिसमें युवा मोर्चा की बड़ी भूमिका रही। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व में एक नई पहचान कायम की है। यूक्रेन संकट में भारतीयों को सकुशल वतन वापसी कराने में जिस तरह भारत ने तत्परता दिखाई उसे पूरे विश्व में महसूस किया और भारत की बढ़ती ताकत का लोहा माना उन्होंने कहा कि आज भारत डिजिटल क्रांति तथा ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से जो छात्र अपनी मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर भारत लौटे हैं, उनकी शिक्षा के लिए भी भारत सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है। इसके लिए विश्व के 100 विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध किया जा रहा है, ताकि छात्र भारत में या किसी अन्य देश में डिग्री हासिल कर सके। इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालयों की संयुक्त डिग्री प्राप्त होगी।

उत्तराखंड में हाल के दिनों में सामने आए पेपर लीक तथा बैक डोर भर्ती घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ इन मामलों की जांच करा रही है।पेपर लीक मामले में 41 आरोपितों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किस तरह कठोर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अन्य भर्ती घोटाले तथा बैक डोर भर्ती के मामले में भी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निशंक ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियां अंतिम सांस ले रही हैं, उससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में भाजपा का विजय रथ अनवरत आगे बढ़ेगा। उन्होंने हरिद्वार जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। कहा कि, कांग्रेस और बसपा से अजीज आ चुके राजनेता जिस तरह से भाजपा शरण में आ रहे हैं, उससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम स्पष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार एकतरफा जीत हासिल करेंगे।
———
केंद्रीय विद्यालय को आईडीपीएल में ही मिलेगा स्थान
केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश वर्तमान में आईडीपीएल में संचालित हो रहा है आईडीपीएल की लीज समाप्त हो चुकी है तथा इस भूमि को कन्वेंशन सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को हस्तांतरित किया गया है। जिसके बाद यहां संचालित हो रहे केंद्रीय विद्यालय को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।केंद्रीय विद्यालय संगठन आसपास क्षेत्र में भूमि की तलाश कर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय जिस भूमि पर बना है वहीं पर संचालित होता रहेगा। इसके लिए पहले भी पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के साथ बात की गई थी। यह भूमि केंद्रीय विद्यालय को ही हस्तांतरित होगी। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल टाउनशिप तथा कृष्णा नगर कॉलोनी में रह रहे नागरिकों को लेकर भी सरकार चिंतित है। इसके लिए बेहतर समाधान निकाला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *