प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अंतगर्त भाजपा ने महापुरुषों के स्मारकों पर पुष्पांजलि की अर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने का सपना होगा साकार -अनिता ममगाई जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में चला अभियान


 

ऋषिकेश 18 सितंबर। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि महापुरुषों के स्मारक आस्था, श्रद्धा, सम्मान के प्रतीक हैं ।उनकी देखभाल ओर स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

उक्त विचार महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े कार्यक्रम अंतर्गत शहर के स्मारकों की साफ सफाई कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।

रविवार को भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ,शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक पर उनकी प्रतिमा, जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा सहित विभिन्न स्थानों पर बने स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के गंगाजल से स्नान के साथ उनकी साफ सफाई की गई।

इस अवसर पर महापौर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पितृ पक्ष के मौके पर इन सभी महापुरुषों का आर्शीवाद प्रधानमंत्री मोदी को मिले ताकि वह 135 करोड़ देशवासियों की सेवा यूं ही करते रहें ऐसी हम मंगल कामना करते हैं। कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का परचम पूरी दुनिया पर लहराना शुरू हो गया है। वो दिन दूर नही जब उनके नेतृत्व में भारत के विश्व गुरू बनने का सपना साकार होगा।

इस अवसर पर सोनू प्रभाकर, संदीप शास्त्री, राजकुमारी जुगलान, विवेक गोस्वामी, नेहा नेगी, कमलेश जैन, कमला गुनसोला,ज्योति सहगल, रोमा सहगल, राजेश गौतम, गौरव सहगल, असर्फी राणावत, गौरव कैथोला, सुनीता सकलानी आदि शामिल थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *