ऋषिकेश,0 3 अक्टूबर । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर फार्मेसिटों ने अपनी मांगों को लेकर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत फार्मेसिस्ट और चीफ फार्मासिस्ट ने भुजाओं पर काला फीता बांधकर रोष व्यक्त करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।
देहरादून जिले की फार्मासिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सो सुधा कुकरेती , जिला मंत्री चंद्र मोहन सिंह राणा ने बताया कि आज सोमवार 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सभी फार्मेसिस्ट भुजाओं पर काला फीता बांधकर 2 घंटे का विरोध प्रकट करेंगे। जिसके बाद 10 अक्टूबर से स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। जिसमें सभी जनपदों के फार्मेसिस्ट शामिल होंगे ।
उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांग आई पी एच एस मानक में संशोधन किया जाए , 65 रिक्त पदों पर भर्ती की जाए, कोविड-19 में कार्य करने कर्मचारियों कोपूर्व घोषणा अनुरूप प्रोत्साहन राशि दी जाए विरोध करने वालों में आर एस खत्री , डीएस रावत ,एचसी कुकरेती ,केके शर्मा आदि भी मौजूद थे।
Leave a Reply