ऋषिकेश, 23 अक्टूबर ।ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आज आने के परिणाम स्वरूप स्कूटी सवार सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11:00 बजे हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश भरत मंदिर के मैदान में पार्किंग के लिए आ रहे खाली ट्रक एचआर 65/ 8991 आ रहा था कि अचानक हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक निजी क्लीनिक के सामने ट्रक की चपेट में एक स्कूटी सवार जोकि एक महिला और बच्चे के साथ आ गया, जिसमें स्कूटी सवार और बच्चे को घायल अवस्था में एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक मिंदर सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply