ऋषिकेश,29 अक्टूबर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न को लेकर परेशान एक विवाहित महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लिये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को सदानंद मार्ग पर किराए के मकान में रह रही अर्चना (32 वर्ष) पत्नी सचिन मूल निवासी कमला नगर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ 6 वर्ष पूर्व हुआ था।
मृतका के पिता राम प्रकाश गौतम मकान नंबर 364 रेलवे कालोनी, टूंडला, जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया जा रहा था जिसकी शिकायत अर्चना ने अपने मायके वालों से भी की थी तब उसे समझा-बुझाकर परिस्थितियों को संभालने के लिए कहा गया था।
अर्चना के दो बच्चे भी है जिसमें एक 4 वर्ष का पुत्र और 3 वर्ष की पुत्री है। अर्चना का पति ऋषिकेश में ही आईटीसी कंपनी में काम करता है। घटना शुक्रवार की शाम की बताई गई है, इसकी सूचना पर अर्चना के पिता और परिजन भी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। पुलिस ने अर्चना के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, को ससुराल वालों ने आत्महत्या बताया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पिता की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
Leave a Reply