ऋषिकेश,0 3 नवम्बर । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत नीम बीज पर 4 दिन पहले गंगा में राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबे युवक छतरपुर दिल्ली निवासी का शव त्रिवेणी घाट स्थित जल पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात्रि को त्रिवेणी घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव जल पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया , जिसकी सूचना कुछ दिन पूर्व नीम बीच गंगा में डुबे दो व्यक्तियों के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान गौरव कुमार 26 वर्ष पुत्र प्रभात कुमार निवासी छतरपुर फतेहपुर दिल्ली के रूप में की। आगे की कार्यवाही ऋषिकेश पुलिस द्वारा की जा रही है वहीं एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे डूबे हुए व्यक्ति वंश कौशल की खोजबीन के लिए घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सर्चिंग की जा रही है।
Leave a Reply