ऋषिकेश,05नवम्बर । हिमाचल से अपनी ड्यूटी पर अयोध्या लौट रहे डोगरा रेजीमेंट के जवान ने ऋषिकेश के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने शनिवार को बताया कि
हिमाचल प्रदेश निवासी डोगरा रेजीमेंट के एक जवान का शव ऋषिकेश पुराना बस अड्डे के समीप स्थित अशोका होटल के कमरे से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। मृतक के स्वजन यहां पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
होटल के कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे कोतवाली पुलिस को सूचित किया कि होटल में ठहरा एक फौजी अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया है। घटनास्थल पर जांच करने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया। मृतक की पहचान उसके कमरे से मिले आधार कार्ड की आधार पर कुलभूषण शर्मा (28 वर्ष) पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा, निवासी मकान नंबर 55 गली नंबर बी 06, वार्ड नंबर 28, प्रेम नगर जिला पठानकोट, पंजाब, के रूप में हुई है। वह डोगरा रेजीमेंट अयोध्या में तैनात था। वह छुट्टी पर अपने घर हिमाचल प्रदेश गया था।
तीन दिन पूर्व वह रेल मार्ग के जरिए ड्यूटी के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। जिस पर उसके स्वजन ने पठानकोट जीआरपी को इस बात की सूचना दी। कुलभूषण बीते शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे इस होटल में आकर ठहरा था। शनिवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल के स्टाफ ने उसे जगाने की कोशिश की। जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे को धक्का मारा गया। दरवाजा खुला तो अंदर वह मृत अवस्था में मिला। पास में कुछ विषाक्त पदार्थ भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply