ऋषिकेश नगर निकाय के शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का बजरंगबली के ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज निकाय के शताब्दी समारोह में सांझा संस्कृति को किया जाएगा मजबूत-अनिता ममगाई


ऋषिकेश,‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌06‌नवम्बर‌ ।  नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर निकाय के 9 नवम्बर से मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह का आगाज रविवार की सुबह निगम परिसर में महावीर बजरंगबली के ध्वजारोहण और गंगा आरती किए जाने के साथ प्रारंभ हो गया है।

रविवार की सुबह नगर निगम परिसर में निगम की महापौर अनीता ममगांईं, और नगर के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने संयुक्त रूप से महावीर बजरंगबली का ध्वजारोहण किया। जिसके पश्चात नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने पत्रकारों को 9 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले शताब्दी समारोह के दौरान कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सांझा संस्कृति की विरासत रही है।

नगर निकाय के शताब्दी वर्ष पर आयोजित समारोह में विभिन्न संस्कृतियों के कार्यक्रमों के जरिए इसे और मजबूत बनाया जायेगा। जिसमें गढ़वाल की संस्कृति के साथ पंजाबी, बिहारी ,हरियाणवी और अन्य प्रदेशों की झलकियां भी दिखाई देंगी ।

इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ 9 नवंबर को मैराथन दौड़ से किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड से मैराथन दौड़ प्रारंभ होगी, जिस का समापन नगर निगम ऋषिकेश कार्यालय में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा ,इसी के साथ दिन में नगर निगम ऋषिकेश के समस्त वार्डों के 15‌-15 आम जनों द्वारा रस्साकशी प्रतियोगिता की जाएगी, विजय होने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम के दौरान ढोल म्यूजिक आदि की प्रतियोगिता भी होगी ।

कार्यक्रम में विद्यालय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, डांस, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्वच्छता पर नाटक भी किए जाएंगे ।शाम को पंजाबी नाइट्स भोजपुरी आदि का कार्यक्रम होगा, 10 नवंबर को नगर निगम कार्यालय से तिलक रोड होते हुए अंबेडकर चौक से रेलवे रोड, त्रिवेणी घाट, स्वच्छ साथ दौड़ होगी। जिसमें सम्मानित पार्षद डॉक्टर्स अधिवक्ता व्यापारी गण सामाजिक संस्थाओं और आमजन नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी भाग लेंगे दोपहर में खो-खो प्रतियोगिता की जाएगी ।जिसके पश्चात सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के समस्त सेनानी शहीदों के परिजन संत समाज पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं उनके परिजनों का सम्मान शहर के विकास में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा,

रात में गढ़ रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी की नाइट भी आयोजित की जाएगी ,जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी के साथ शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों व होटल व्यवसायियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। तमाम व्यापारिक प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि यह समारोह सिर्फ निगम का नही बल्कि पूरे शहर का है।

इसे भव्य बनाने के लिए शहर का हर व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग करेगा। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित निकाय के शताब्दी समारोह पर नगर के तमाम बाजारों एवं होटलों को दुल्हन की तरह सजाये जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। नगर आयुक्त को एन एच एवं पी डब्ल्यू डी की छतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए एन एच अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर कारवाई सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *