ऋषिकेश, 20 नवम्बर ।राजस्थान से ऋषिकेश अपने परिवार के साथ घूमने आया एक बुजुर्ग परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते वक्त अचानक रविवार की सुबह डूब गया। जिनका पता नहीं चल पाया है। बुजुर्ग की तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम रेस्क्यू कर रही है।
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना के बाद परमार्थ घाट और आसपास क्षेत्र में जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम निरंतर गंगा में डूबे बुजुर्ग को तलाश रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि हंसराज खुराना (80 वर्ष) निवासी आदर्श नगर, जयपुर राजस्थान अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे।
रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे परमार्थ निकेतन आश्रम से गंगा स्नान हेतु परमार्थ घाट पर गए थे। जिनके कपड़े चप्पल आदि गंगा घाट पर मिले हैं। उनके गंगा नदी में डूबने की आशंका है। थाना पुलिस ,जल पुलिस , गोताखोर, एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रभारी कविंद्र सजवान के नेतृत्व में गंगा नदी में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply