ऋषिकेश, 0 8 दिसम्बर ( रणवीर सिंह )। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छीद्दर वाला में घर से साइकिल द्वारा अपनी ड्यूटी पर जा रहे, एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे आ जाने के परिणामस्वरूप उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
रायवाला थाना निरीक्षक भुवन चंद पुजारी से मिली जानकारी के अनुसार नरेश उम्र 37 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी छिद्र वाला जोकि लाल तप्पड स्थित फ्लैश फूड फैक्ट्री मैं कार्य करते थे, जोकि गुरुवार की सुबह 6:00 बजे घर से साइकिल द्वारा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, कि पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए , जिसकी सूचना पर आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है ।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है ,ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है।
Leave a Reply