तीर्थ पुरोहित समिति ने मां गंगा जी को प्रतिदिन लगने वाले भोग का किया शुभारंभ ऋषिकेश में सभी प्रकार के अनुष्ठान व पूजा करने वाले जजमानों को निशुल्क मिलेंगे आचार्य -महंत विनय सारस्वत


ऋषिकेश,0 8 दिसम्बर‌  ( रणवीर सिंह ) । तीर्थ पुरोहित समिति ऋषिकेश द्वारा स्नान दान पूर्णिमा ,शाकुंभरी पूर्णमासी त्रिपुरा भैरव जयंती के दौरान त्रिवेणी घाट पर हवन आदि करने के उपरांत मां गंगा जी को प्रतिदिन लगने वाले प्रसाद भोग‌ का आज से शुभारंभ कर दिया गया‌‌ है‌।

गुरुवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित तीर्थ पुरोहित समिति ऋषिकेश द्वारा सुबह समिति के कार्यालय पर अनुष्ठान आदि करने के उपरांत दोपहर 12:00 बजे मां गंगा जी को प्रसाद का भोग ‌लगाया गया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि आज से प्रतिदिन मां गंगा को समिति के ब्राह्मणों द्वारा प्रसाद का भोग लगाया जाएगा, उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समिति आज से देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नित्य रूप से पूजा पाठ के अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों के यहां होने वाले सभी प्रकार के अनुष्ठानों और विवाह मकान मुहूर्त चूड़ाकर्म संस्कार सहित सभी शुभ कार्यों के लिए निशुल्क रूप से आचार्य उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में तीर्थ पुरोहित समिति अपने कार्य का विस्तार देवप्रयाग तक करेगी।

इस अवसर पर समिति के महामंत्री चेतन शर्मा, पंडित विनय सारस्वत ,पंडित विजय सारस्वत ,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा छोटू भाई, महन्त बलबीर सिंह , पंडित विवेक गोस्वामी,धर्मदास महाराज, पंडित पंकज शर्मा, पंडित विपिन पंत , पंडित गौरव कैंथोला , सतीश संगर , भारत शर्मा , अनिल शर्मा, घनश्याम झा, पंडित आशीष पंत ,पंडित ललित मोहन मिश्रा , संजीव चौधरी , भवानी शंकर व्यास , चंद्रमोहन जैन , मदन नागपाल , सोनू गुप्ता चन्द्रेश्वर बुक डिपो, गंगा राम, मंगल उपाध्याय, ऋतिक शर्माा, चंदन मिश्रा, मधुसूदन शर्मा, यज्ञ दत्त शर्मा ,योगेश शर्मा ,उमा शंकर पांडे गुप्तेश्वर मिश्रा ,हंसराज बलूनी शंभू प्रसाद ,उपाध्याय मुकुंद उपाध्याय, मनीष शर्मा ,सचिन पुरोहित ,रामकृष्ण पाठक, गुरु प्रसाद, पुजारी कैलाश नौटियाल राजेश कटवाल, रामसेवक, शिव प्रसाद उनियाल ,सत्यानंद पठक, अनिरुद्ध पांडे, आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *