ऋषिकेश ,08 दिसम्बर । पिछले दिनों 72 सीढ़ी के पास उत्तर प्रदेश शामली के युवक के डूब जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाए जा रहे, सर्च अभियान के चलते टीम के सदस्यों ने युवक का शव पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया है।
यह जानकारी गुरुवार की दोपहर एस डी आर एफ के टीम प्रभारी कविंदर सजवान ने देते हुए बताया कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के शामली से ऋषिकेश घूमने आया, मनोज 72 सीढी के पास गंगा में स्नान करते हुए अचानक फिसलने से गंगा में डूब गया था।
जिसकी खोज में एचडीआर की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही थी, जिसके हाथ पर मनोज भी लिखा था, जिसे बैराज से निकाले जाने के बाद शिनाख्त के लिए उसकी फोटो परिजनों को भेजी गई ,जिन्होंने उसकी पहचान मनोज के रूप में की है। और वह सूचना मिलते ही वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं।
Leave a Reply