ऋषिकेश 08 दिसंबर। ( रणवीर सिंह ) । गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत और ऐतिहासिक जीत पर षड दर्शन साधु समाज एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी है।
षड्दर्शन साधु समाज एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बाबा भूपेंद्र गिरी ने भारतीय जनता पार्टी कि गुजरात में हुई प्रचंड बहुमत से विजयपथ अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों की जीत है इस जीत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सबक भी लेना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि आज मतदाता काफी जागरूक है वह किसी बहकावे में आने वाला नहीं है यह बात गुजरात की जनता ने साबित कर दी है उन्होंने विकास पर मोहर लगाई है न कि चेहरे पर, साथ ही उन्होंने हिमाचल में हुई भारतीय जनता पार्टी की पराजय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो विकास का पहिया तेजी के साथ हिमाचल में दौड़ रहा था वह इस पराजय के बाद थम जाएगा वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कम करने का जो फैसला किया है वह हिमाचल के दुर्भाग्यपूर्ण रहेगा साथ ही बाबा भूपेंद्र गिरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को इससे सबक लेने का आह्वान भी किया है उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में सभी लोगों को देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए।
Leave a Reply