ऋषिकेश कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक पद पर हुई तैनाती, रायवाला के थानाध्यक्ष विकासनगर कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे, 9 थाना अध्यक्ष हुए स्थानांतरित
ऋषिकेश ,15 दिसम्बर । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषिकेश कोतवाली का कार्यभार खुशीराम पांडे को सौंपा , वही रायवाला के थानाध्यक्ष को विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर तैनात कर दिया है ।
उल्लेखनीय हैै कि ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को 4 दिसंबर को अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में लापरवाही पर जाने के आरोप में पुलिस लाइन भेजा गया थाा, जिन्हें अब पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया हैै।
इसी के अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहरादून जिले में नो थाना अध्यक्षों को स्थानांतरित किया गया है उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किए गए स्थानों पर सुनिश्चित की जाएगी।
Leave a Reply