ऋषिकेश ,17 दिसम्बर । बार एसोसिएशन ऋषिकेश नवनिर्वाचित 2022 – 23 की कार्यकारिणी को न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी पदाधिकारियों को बार काउंसिल उत्तराखंड के चेयरमैन मनमोहन लाम्बा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाए जाने के उपरांत बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लाम्बा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुएकहा कि सभी अधिवक्ताओं ने उनके पति जिम्मेदारी निभाने वाले पदाधिकारियों को चुनकर उनके ऊपर जो बोझ डाला है। मैं सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त करूंगा कि वह इस जिम्मेदारी का पूरी तरह ईमानदारी के साथ निरवहन करेंगे। उनका कहना था कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की दी न्यायालय में कुछ जिम्मेदारियां बनती है क्योंकि सभी साथियों को एकजुट कर अपनी समस्याओं का समाधान न्यायालय स्तर पर करवा सके।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को एक समाज के अंदर इज्जत की दृष्टि से देखा जाता है जिसे बनाए रखना सभी का कर्तव्य है चुने गए पदाधिकारी सभी अधिवक्ताओं की सलाह से ही अपने कार्यों को अंजाम देंगे।इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल,महासचिव नरेश कुमार, संयुक्त सचिव लाल सिंह मटेला,ऑडिटर मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील पयाल,पुस्तकालय अध्यक्ष आरती, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी अधिवक्ता मौजूद थे।
Leave a Reply