अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अध्यक्ष पद पर लड़ रहे ऋतिक पाठक ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद


ऋषिकेश 22 दिसंबर। :राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे ऋतिक पाठक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने  राजकीय महाविद्यालय के छात्रों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को वोट देकर ऋतिक पाठक को जीत दिलाने की अपील की है।

दरअसल गुरुवार को श्री भरत मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे ऋतिक पाठक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋतिक पाठक को माला पहना कर अपना जीत का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर राजकीय महाविद्यालय के छात्रों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अपना कीमती वोट देकर ऋतिक पाठक को जीत दिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति के शीर्ष शिखर पर पहुंचने के लिए छात्र संघ चुनाव पहली सीढ़ी होता है। इस चुनाव में छात्र नेता जितनी मेहनत के साथ चुनाव को जीतकर अपनी काबिलियत का झंडा छात्र हितों के लिए काम करके गाड़ता है राजनीति में उसका भविष्य उतना ही उज्जवल होता है। ऋतिक पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलने के बाद से वह गदगद महसूस कर रहे हैं।  लगातार जनसंपर्क के दौरान महाविद्यालय के छात्र उनको अपना सपोर्ट भी दे रहे हैं।ऋतिक ने ज्यादा से ज्यादा वोटों से उन्हें जीत दिलाने की अपील छात्रों से फिर दोहराई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *