ऋषिकेश, 11 जनवरी ।ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी स्थित आइटीबीपी कैंप के निकट सड़क के किनारे एक ढाबे मे खाना खा रहे बस के ड्राइवर व कंडक्टर को जंगली हाथी ने सूंड से उठा कर पटक कर घायल कर दिया, दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार के लिए लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी निवासी जनेश्वर 61 वर्ष पुत्र राजाराम, हिमांशु 22 वर्ष पुत्र चंद्रभान निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार श्रीनगर से हरिद्वार बस लेकर आ रहे थे।
जिन्होंने बुधवार की रात को 10:30 शिवपुरी स्थित आइटीबीपी कैंप के पास सड़क के किनारे एक ढाबे में बस रोककर जब खाना खा रहे थे, कि एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आया और उसने दोनों को अपनी सुंड मार कर घायल कर दिया ।जिसे देखकर ढाबे में खाना खा रहे और लोगों में भगदड़ मच गई ,जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई दोनों घायलों को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
Leave a Reply