डॉक्टर को किराया देने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 84 हजार


ऋषिकेश 17 जनवरी।  ऋषिकेश में तैनात एक डॉक्टर को उसके लखनऊ स्थित मकान को किराए पर लेने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर के खाते से किराए के नाम पर 84 हजारों से उड़ा दिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऋषिकेश  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे ने बताया कि डा. अजय अग्रवाल निवासी मकान नंबर 6742 एम्स ऋषिकेश, मूलनिवासी 20/2 इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश ने सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया कि बीते रविवार को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपना नाम दीपक पंवार बताया, उसने बताया कि वह सीआइएसएफ में नियुक्त है और वह उनका इंदिरा नगर लखनऊ स्थित मकान किराए पर लेना चाहता है।

तहरीर में डॉक्टर ने बताया कि दीपक पंवार नामक व्यक्ति से किराए के रूप में 84 हजार रुपये तय हुआ। इस व्यक्ति ने कहा कि वह किराया की धनराशि उनके खाते में गूगल पे करके जमा करा रहा है। इस बीच दोनों के बीच फोन पर बातचीत चलती रही। बातचीत में इस व्यक्ति ने आनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए अपना लिंक भेजा और इस लिंक को ओपन करने के लिए कहा। इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनके खाते से 84 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के मुताबिक संबंधित व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *