ऋषिकेश, 17 जनवरी । मंगलवार की सुबह राजकीय चिकित्सालय में उस समय चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट स्टाफ और मरीज के तीमारदार जो की अस्पताल में ठेका सफाई कर्मचारी भी है के बीच मारपीट और हंगामा खड़ा हो गया, जब ठेका सफाई कर्मचारी अपनी पत्नी को दर्द का इंजेक्शन लगवाने के लिए आया था।
राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में ठेका सफाई कर्मचारी सचिन अपनी पत्नी को इंजेक्शन लगाने के लिए फार्मेसिस्ट अश्वनी मिश्रा के पास ले गया था। जहां सचिन पत्नी को जल्दी इंजेक्शन लगवाने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन उस दौरान उसके पास चिकित्सक का पर्चा नहीं था।
जिस पर फार्मेसिस्ट ने डॉक्टर से लिखा पर्चा लाने को कहा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन दोनों ओर से समाचार भेजे जाने तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस का कहना था कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply