ऋषिकेश ,17 जनवरी ।ऋषिकेश टिहरी मार्ग पर स्थित तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग पर ग्राम सलडोगी के समीप 1 आल्टोकार के खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
मौके पर राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि आगरा खाल के निकट कुसैला मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसकी सूचना पर पहुंची। आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारंभ किया और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला।
जिनका नाम दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, ग्राम कसमोली, 3- कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, ग्राम आगर बताया गया है।
सभी मृतकों के शव को पुलिस को सौंप दिया जिन्होंने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply