ऋषिकेश /देहरादून 20 जनवरी। मसूरी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के नजदीक एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें 3 युवक बुरी तरह घायल हो गए, प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक देहरादून स्थित कॉलेज के छात्र थे, और तीनों छात्र घूमने के लिए कार से निकले थे।
उक्त तीनो घायल युवक डीआईटी संस्थान देहरादून के छात्र हैं। जो कि बर्फबारी को देखने के लिए धनोल्टी जा रहे थे। अचानक कार अनियन्त्रित होने पर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । घटना की सूचना घायलों के परीजनों को दी जा चुकी है। घायलों के नाम इस प्रकार है।
आर्यन मलिक पुत्र सतेन्द्र नि0 हकीकतनगर सहारनपुर, यश यादव पुत्र राकेश यादव नि0 सहारनपुर, करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश देहरादून । दुर्घटनाग्रस्त वाहन मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर U K 08X3677
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तीनों युवकों को खाई से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
Leave a Reply