नशे में धुत दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी


ऋषिकेश हरिद्वार 22 जनवरी। शराब के नशे में धुत दो दोस्तों के बीच हुई आपसी कहासुनी मेे एक की जान चली गई। गुस्से में आकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना कोतवाली लक्सर क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कबूलपुरी रायघटी गांव निवासी नरेंद्र उम्र 50 वर्ष व धर्मपाल बीती शाम गंगा पार शराब पीने गए थे। शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी धर्मपाल ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से नरेंद्र के ऊपर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा।

इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कबूलपुरी रायघटी गांव में हत्या का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *