ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा अडानी ग्रुप घोटाले के विरुद्ध एसबीआई के बाहर धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध


ऋषिकेश 6 फरवरी।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आवाहन पर ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा अडानी ग्रुप घोटाले के विरुद्ध स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऋषिकेश ब्रांच के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ओर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि जिस प्रकार देश की एजेंसियां अड़ानी के राज को खोलने फेल साबित हुईं है और वहीं दूसरी ओर विदेशी एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है कि अडानी की कम्पनियाँ खोखली हैं उन्होंने सबूतों के साथ खुलासा किया कि अडानी का व्यापार जो चलता है वह देश के निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार का पैसा जो भारत सरकारी बैंक रिज़र्व बैंक व एलआईसी में जमा है उसके शेयर गौतम अड़ानी ने ख़रीदें है और इनका फ़ायदा अडानी अपने व्यापार के लिये कर रहा है और उन्हीं पैसों के जरिए उनका यह व्यापार खड़ा हुआ है आज हम एसबीआई बैंक के बाहर इसलिए बैठे हैं कि अगर एसबीआई बचेगा तो देश का पैसा बचेगा देश के लोग बचेंगे और कहीं ना कहीं केंद्र सरकार अपने आका को बचाने का काम कर रही है इसलिए उसके सारे कर्मों को छुपाकर पूरी केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है उनके खिलाफ एक शब्द तक नहीं बोला जा रहा है ।

पूर्व अध्यक्ष विनय सारस्वत व पूर्व का० अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि इस केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ पूंजी पतियों को अमीर करने का काम किया और गरीबों को गरीब करने का काम किया जो सरकार न रोजगार दे सकती है ना शिक्षा दे सकती है वह ोसरकार सिर्फ पूंजीपतियों को मालामाल करने के लिए लगी है यह सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के इशारे पर चलती है केंद्र सरकार द्वारा इन पूंजीपतियों के व्यापार को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत व पार्षद मनीष शर्मा ने कहा कि आज हम सब को मिलकर आवाज़ उठानी होगी और देश को लूटने और बेचने वाली इस सरकार से छुटकारा पाने के लिये लड़ाई लड़नी होगी ।

इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पूर्व सभासद मधु मिश्रा अरविंद जैन, यूंका जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, यूंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, पूर्व प्रदेश सचिव, एनएसयूआई गौरव राणा, यूंका प्रदेश महासचिव अभिनव सिंह मलिक इमरान सैफी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जाटव, विक्रम भंडारी, लल्लन राजभर,रूकम पोखरियाल, कमला पोखरियाल, सुशील राणा, सत्तो देवी रागड, कुमारी जया डोभाल, सावित्री देवी, रविंदर यादव, बबलू चौहान, संदीप प्रजापति, बी एस पयाल, भगवान दास प्रजापति, हेमराज प्रजापति, रोहित प्रजापति, लाला राजभर, नीरज प्रजापति, मुकेश प्रजापति, विकास केवट, शशवत, आयुष चौहान, मनीषा शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, देवी प्रसाद व्यास, राजेश कुमार प्रजापति, बुरहान अली, सहदेव सिंह राठौर सुरज विश्नोई,संजय प्रजापति, अमित राणा, शिवम चौहान, अभिषेक अग्रवाल, सुरज चौहान, अभिषेक भंडारी, हेमराज, सौरभ प्रजापति, पियांशु गॉड, अनीश पुनिया, रवि सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *