पुलिस ने 5,70,386 रू0 कीमत के खोये 37 मोबाईल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों को किये वापस, खोये फोन वापस पाकर फोन स्वामियों ने पुलिस का किया धन्यवाद


ऋषिकेश,0 6 फरवरी ।जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न थानों के अंतर्गत खोये‌ गए 5,70,386 रुपए के 37 मोबाईलो को बरामद कर उनके स्वामियों को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ‌ने सौंप दिया है।

सोमवार को ढाल वाला स्थित पुलिस चौकी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों में आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की लिखित सूचना प्राप्त हुई थी, इन सूचनाओं केेेे आधार पर एस0ओ0जी0 ने त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोन की बरामदगी किये जाने के लिए आदेशित किया गया था।

उपरोक्त आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं पुलिस उपाधीक्षक चम्बा ऑपरेशन्स के दौरान एस0ओ0जी0 टिहरी गढ़वाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुये टिहरी जनपद में जनवरी 2022 से अब तक खोये हुये मोबाइलों को सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 37 मोबाईल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत लगभग 5,70,386/- रुपए हैं। बरामद 37 मोबाईल फोन को साईबर शाखा कार्यालय ढालवाला टिहरी गढ़वाल में सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किये गये।

जिसके बाद मोबाईल स्वामियों ने अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी गढ़वाल पुलिस का बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया तथा एस0ओ0जी0 टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन खोने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ साथ महत्वपूर्ण फोटो व दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ था तथा अपने मोबाइल के दुरुपयोग किये जाने को लेकर भी चिन्तित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *