ऋषिकेश हेमकुंड गुरुद्वारे के गेट पर बंट रहे लंगर ना मिलने पर एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे के सेवादार की पेचकश से गोद कर‌‌‌ की हत्या


ऋषिकेश, 0 6 फरवरी । ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे के गेट पर गरीबों‌ को बंटने वाले लंगर के दौरान लंगर बांट रहे सेवादार के साथ हुई मारपीट के उपरांत एक व्यक्ति ने सेवादार की पेच कस‌ से गोद कर‌‌ हत्या कर दी ।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे ने बताया कि सोमवार की दोपहर 2:15 ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे के गेट पर प्रतिदिन की तरह गरीबों को ‌लंगर बंट रहा था ,कि इसी बीच एक व्यक्ति लंगर मांगने आया परंतु तब तक लंगर समाप्त हो चुका था। इस बीच लंगर बांट रहे गुरुद्वारे के सेवादार कपिल शाह पुत्र दुखीराम निवासी बिहार ने उसे लंगर समाप्त हो जाने के लिए कहा, जिससे नाराज होकर उस व्यक्ति ने कपिल शाह पर अपने साथ लाए पेचकस से कई वार कर दिये। जिससे सेवादार घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे अन्य सेवादार गुरुद्वारे से घायल अवस्था में ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लेकर आए जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हेमकुंड गुरुद्वारे के प्रबंधक सरदार ‌दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक कपिल शाह गुरुद्वारे में लगभग 20-25 वर्षों से सेवादार के रूप में कार्य कर रहा था। गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सूचना पर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *